जन्म के बाद नवजात को कांटों में फेंका, रातभर नोंचती रही चीटियां

0
203

चुरू: बदलते भारत में आज भी कुछ लोगों की सोच नहीं बदली है। वे अभी भी पुरानी मानसिकता के साथ ही जी रहे है। राजस्थान के चुरू से एक ऐसी ही दर्दनाक तस्वीर सामने आई है। जन्म देने के बाद ही नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया गया। कांटों में नवजात को 12 घंटे तक चीटियां नोंचती रही। खून से लथपथ नवजात दर्द से करहाती रही। आवाज सुन लोग वहां पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें- नशे में धुत ड्राइवर दौड़ाता रहा स्कूल बस, चिल्लाते रहे बच्चे

पूनुसर गांव के ओमप्रकाश जाट जब सुबह खेत पर पहुंचे तो बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी। वह आवाज सुनकर ढूंचते हुए बच्ची के पास पहुंचे तो नजारा देखकर रुंह कांप उठी। कांटों की झाड़ियों में पड़ी नवजात दर्द से करहा रही थी। उसे जगह-जगह चीटियों ने काट लिया था। शरीर में घाव हो गए और खून निकल रहा था।

ये भी पढ़ें-  दोस्तों के साथ नशे में धुत एयर होस्टेज ने रेस्टोरेंट में मचाया उत्पात, पुलिस से भी भिड़ी

उन्होंने तुरंत बच्ची को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. चंद्रभान जांगिड़ ने बताया कि ‘बच्ची का जन्म 12 घंटे के अंदर ही हुआ है। कई जगह कांटे चुभ गए है और पूरी बॉडी पर घाव हो गए है। फिलहाल बच्ची का इलाज शुरू कर दिया गया है। अभी उसकी हालत के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here