भोपाल: भोपाल से एक बेहद ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 12वीं की छात्रा ने गलती से सल्फास की गोली खा ली, जिससे उसकी मौत हो गई है। मरने से पहले उसने एक बयान में बताया था कि उसने गलती से गोली जीभ पर रखी थी और वह अंदर चली गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रातीबड़ में रहने वाली नंदनी ने 14 अगस्त को सल्फास की गोली खा ली थी। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। 24 घंटे जिंदगी और मौत के लड़ने के बाद वह जंग हार गई। रात करीब 8 बजे पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर नंदनी की मौत से पहले उसका बयान दर्ज किया था, जिसमें उसने बताया था कि घर में चाबी खोज रही थी। इसी दौरान उसे एक डिब्बी मिली। उसमें कुछ गोलियां रखी थीं। उसने चाची से गोली के बारे में पूछा लेकिन वह सुन नहीं पाई और वहां से बाहर निकल गईं। उसने गोलियां को चखकर देखना चाहा।
जीभ पर रखते ही गोली अंदर चली गई। उसने परिजनों को बताया तो वे उसे अस्पताल ले आए। बयान होने के बाद बच्ची की तबीयत और खराब हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नंदनी के माता-पिता भी नहीं है। नंदनी के पिता संजय ने करीब एक साल पहले सुसाइड किया था। करीब पांच महीने पहले उसकी मां की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो चुकी है।
अब गलती से सल्फास की गोली खाने के बाद नंदनी भी चली है। उसके परिवार में बस 12 साल का भाई बचा है। नंदनी अपने छोटे भाई कृष के साथ चाचा-ताऊ के पास रह रही थी लेकिन रक्षाबंधन से पहले नंदनी ने अपने भाई कृष का साथ छोड़ दिया।