DIG ने मिलने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, बोले- पुलिस ने इतनी बेदर्दी से पीटा कि दिखा नहीं सकता

0
645
Podcast
Podcast
DIG ने मिलने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ता, बोले- पुलिस ने इतनी बेदर्दी से पीटा कि दिखा नहीं सकता
/

इंदौर: मौन रैली में पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग को लेकर आज कांग्रेस कार्यकर्ता डीआईजी मनीष कपूरिया से मिलने पहुंचे। विधायक जीतू पटवारी, संजय शुक्ला प्रेमचंद गुड्डू सत्यनारायण पटेल, राजेश चौकसे, सदाशिव यादव,चिंटू चौकसे ने डीआईजी के सामने अपना दर्द बयाँ किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और हिंदूवादी संगठनों पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की जाती है। जबकि कांग्रेसियों पर बलवा जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज किए जाते हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- पुलिस की लाठियों से पीटते रहे कार्यकर्ता और आराम से तमाशा देखते रहे नेता

कांग्रेसियों ने कहा कि हमने क्या गुनाह किया है> क्या हम धर्म की बात कर रहे हैं इसलिए हम पर कार्रवाई की गई। ऐसा लग रहा है कि यहां तालिबान सरकार का राज चल रहा है। हमारे कई कार्यकर्ताओं को चोट आई है। एक कार्यकर्ता का कहना है कि पुलिस ने इतनी बेदर्दी से पीटा कि मैं बता नहीं सकता।

ये भी पढ़ें- महिला सिपाही का रिवाल्वर के साथ एक्टिंग करते हुए वीडियो वायरल,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद किया लाइन अटैच

कांग्रेस की मौन रैली में विधायक जीतू पटवारी,संजय शुक्ला समेत लगभग 500 कार्यकर्ताओ पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, 200 कांग्रेस कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने की धारा 353 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here