जयपुर. राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार सुबह भीषण हादसा हुआ है, जिसमें अबतक 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 लोग झुलस गए है। यहां सीएमजी से भरे एक ट्रक को टैंकर ने टक्कर मार दी, जिससे उसमें धमाका हो गया। हादसा इतना भयानक था कि धमाके की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। वहीं, आसपास चल रही गाडिय़ा और एक स्लीपर बस भी आग की चपेट में आ गई।
सीएनजी से भरा टैंकर भांकरोटा के पास से टर्न ले रहा था, तभी जयपुर की तरफ से आ रहे कंटेनर ने उसे टक्कर मार दी। टक्क्र की वजह से टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा। गैस कुछ दूरी तक फैल गई और आग पकड़ ली। इसके चलते 40 से ज्यादा गाडिय़ां आग की चपेट में आ गईं। कई से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई।
इस हादसे की चपेट में अब तक 42 लोग आ चुके हैं। इनमें से 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 झुलस गए हैं। इसके अलावा, कुल 40 से ज्यादा गाडिय़ां जल कर खाक हो गई हैं। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायार ब्रिगेड मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। इलाके में गैस फैलने की वजह से रेस्क्यू में परेशानी आ रही है।