सड़क हादसे में ठेकेदार की मौत, कॉल करती रही बेटी

0
29

इंदौर: इंदौर में एक ठेकेदार की सड़क हादसे में मौत हो गई है। गाड़ी की टक्कर लगने के बाद वह घायल हो गया था, जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पिता के देर तक घर नहीं पहुंचने पर बेटी ने कॉल किया तो एम्बुलेंसकर्मी ने उसे अस्पताल आने के लिए कहा। जब वह परिवार के साथ अस्पताल पहुंची तो उसके पिता की मौत हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें- मीट दुकानदार को बेरहमी से पीटा, फिर गला रेतकर कर दी हत्या

घटना राऊ सर्कल की है। मृतक कालू ठेकेदारी करता था। मंगलवार को वह काम पर नहीं गया था लेकिन राऊ में अपनी साइट पर गया था। वहां से लौटते समय एक गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। घायल हालत में एम्बुलेंस की मदद से उसे अस्पताल लाया गया। देर तक वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी बेटी ने उसे कॉल किया।

ये भी पढ़ें- निर्माणधीन इमारत की गिरी लिफ्ट, 7 लोगों की मौत

पिता कालू का मोबाइल एंबुलेंसकर्मी ने उठाकर कहा कि उसके पिता को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी दी है और एंबुलेंस से एमवाय अस्पताल ले जा रहे हैं। परिवार घबराहट में जब अस्पताल पहुंचा तो उसकी मौत हो गई थी। कालू दोपहर में घर से निकला था और बेटी से जल्दी घर आने की बात कही थी। इसी साल उसकी बेटी की शादी होनी थी। फिलहाल, पुलिस वाहन की तलाश कर रही है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here