इलाज के बहाने आदिवासी परिवार का कराया धर्म परिवर्तन, मुफ्त स्वास्थ्य, शिक्षा का दिया झांसा

0
78

इंदौर: इंदौर में आदिवासी परिवार का धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है। युवक के इलाज के बहाने उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया। उससे कहा गया कि तुम्हारे भगवान कम शक्तिशाली है और शरीर पर पानी छिड़ककर इसाई बना दिया। जब हिंदू संगठनों को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। घटना इंदौर के पास शिप्रा की है।

ये भी पढ़ें- सीवरेज लाइन डालते समय धंसी मिट्टी, अलग हुई एक मजदूर की गर्दन

पुलिस के मुताबिक, मानसिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि दो साल पहले उसकी तबीयत खराब हो गई थी। काफी इलाज कराने के बाद भी वह ठीक नहीं हुआ। इस दौरान किसी ने उसे बताया कि ग्राम झाबुआ के छपरी में एक चर्च है, जहां अच्छे से उसका इलाज हो जाएगा। वह अपने परिवार के साथ वहां पहुंचा तो उसकी मुलाकात चर्च में पास्टर रेसिंग से हुई। उसमें ईसाई धर्म के भगवान का नाम लेते हुए उसे पानी पिलाया और कुछ दवाई दी।

इससे मान सिंह ठीक होने लगा। करीब एक साल पहले पास्टर रेसिंग अपने परिवार के साथ मान सिंह से मिलने पहुंचा। इस दौरान उसने कहा कि तुम्हारे भगवान कम शक्तिशाली है, तुम्हें ईसाई धर्म के भगवान ने ठीक किया है। ऐसा कहकर उसने घर से हिंदू देवी-देवताओं को बाहर निकलवा दिया और कहा कि वह ईसाई धर्म अपना ले। पास्टर रेसिंग ने उसे कुछ रुपया और धार्मिक पुस्तकें भी दी। उसने कहा कि इससे बच्चों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और कई सुविधाएं फ्री में मिल जाएंगी। इसके बाद वह लगातार आर्थिक मदद करने लगे और चर्च बुलाने लगे।

ये भी पढ़ें – शराब पीकर सो रही थी पत्नी, पति ने कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या

कुछ दिनों तक यह सब चलता रहा, फिर पास्टर रेसिंग उन पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाने लगा। एक दिन धार्मिक पुस्तक से कुछ मंत्र पढ़ते हुए पानी के छींटे शरीर पर डालें और कहा कि अब तुम ईसाई बन गए हो। मान सिंह इस बातों से राजी नहीं हुआ। उसने अपने परिचित लखन को सारी बातें बताई। उसके पास हिंदू संगठनों को इस बात की जानकारी लगी, जिसके बाद थाने में केस दर्ज कराया गया। फिलहाल पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here