हादसे के बाद जमा हुई थी भीड़, रौंदता हुआ निकल गया ट्रक, 5 की मौत

0
62

लखीमपुर: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू ट्रक ने भीड़ को रौंद दिया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

ये भी पढ़ें – कंटेनर में घुसी टीआई की कार, एक आरक्षक की मौत

जानकारी के मुताबिक, पनगी खुर्द गांव के पास स्कूटी और कार की टक्कर हो गई थी। इस हादसे में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। इस दौरान वहां से गुजर रहे दो कार सवार भी घटना का जायजा लेने के लिए रुके। तभी वहां से एक बेकाबू ट्रक भीड़ को रौंदता हुआ निकल गया।

ये भी पढ़ें – आपस में टकराकर क्रैश हुए वायुसेना के दो विमान, दो पायलट की मौत की खबर

इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। इधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर दुख जताया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here