CRPF जवान ने पत्नी को मारी गोली, फिर की आत्महत्या

0
17

crime

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में सीआरपीएफ जवान ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। जवान ने इसकी जानकारी पुलिस को और फिर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों के शव खून में लथपथ पड़े हुए थे।

पुलिस ने बताया कि जवान रविकांत वर्मा, अपनी पत्नी रेनू वर्मा और दो बच्चों के साथ रहते थे। उनकी ढाई साल की बेटी और 6 साल का एक बेटा है। रविकांत डायल 100 तक फोन कर पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी को गोली मार दी है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो रविकांत का शो भी उसकी पत्नी के शव के पास खून में लथपथ पड़ा हुआ था।

फिलहाल इस घटना की वजह सामने नहीं आई है कि जवान ने अपनी पत्नी की हत्या कर खुद को भी गोली क्यों मारी। दोनों बच्चे कमरे में बैठकर बिलख रहे थे। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पति–पत्नी के बीच सर झगड़ा होता रहता था। उन्हें जब गोली चलने की आवाज आई तुम्हें तुरंत मौके पर पहुंचे तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here