देवास: मध्यप्रदेश के देवास में शनिवार सुबह एक भयानक हादसा हो गया, जिसमें पूरा परिवार खतम हो गया। घर में आग लगने से ऊपर सो रहे पति-पत्नी और बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट होने से यह घटना हुई है। पहली मंजिल पर डेयरी प्रोडक्ट रखे होने से आग तेजी से फैली और रेसक्यू करने में भी परेशानी आई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दिनेश कारपेंटर डेयरी चलाते थे। उनकी दुकान नीचे थी और उसी के ऊपर वह अपनी पत्नीइ गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग के साथ रहते थे। हर दिन की तरह शुक्रवार रात भी पूरा परिवार पहली मंजिल पर सो रहा था। शनिवार सुबह नीचे की मंजिल पर आग लग गई, जिससे दम घुटने से पूरे परिवार की मौत हो गइ। जानकारी मिलते ही फायार ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कर्मचारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि रास्ता संकरा होने के कारण रेस्क्यू नहीं कर पाए।
बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट होने के कारण आग लगी है। साथ ही आंशका जताई जा रही है कि कुछ जवलंतशील पदार्थ घर में स्टोर करके रखे गए थे, जिससे आग बेकाबू हो गई। दमकल की तीन गाडिय़ों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस आग के कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम की मदद ले रही है।