इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. लक्ष्मण शिंदे और उनके परिवार के साथ बुधवार सुबह मानपुर घाट पर बदसलूकी और गाली-गलौज की घटना सामने आई है। घटना उस वक्त हुई जब डॉ. शिंदे अपने परिवार के साथ निजी कार से यात्रा कर रहे थे।
प्रो. शिंदे के अनुसार, एक कार चालक ने घाट क्षेत्र में उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया और*गाली-गलौज करते हुए उनके परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया। जब प्रो. शिंदे ने विरोध किया, तो आरोपी ने खुद को पत्रकार बताकर मारपीट की कोशिश भी की।
घटना के तुरंत बाद डॉ. शिंदे ने डायल 100 पर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी की गाड़ी को पुलिस ने मानपुर थाने में खड़ा कराया है। गाड़ी के मालिक का नाम राकेश जायसवाल, निवासी जवाहर मार्ग, इंदौर बताया गया है। डॉ. शिंदे अपने परिवार के साथ फिलहाल मानपुर थाने में मौजूद हैं और एफआईआर दर्ज करवा रहे
हैं।


