इंदौर: इंदौर की एक होटल में युवक का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि शव के पास ग्लैंडर पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल इसे आत्महत्या माना जा रहा है लेकिन जांच के बाद ही स्थिति साफ़ हो पाएगी। पुलिस को मौके से अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें- मॉर्निंग वॉक पर जा रहे बुजुर्ग पर सांड ने किया हमला, आर-पार हुआ सींग
जानकारी के मुताबिक़, मृतक भोपाल का रहने वाला है। वह इंदौर किसी काम से आया था और छोटी ग्वालटोली रेलवे स्टेशन के सामने एक होटल में रुका हुआ था। मंगलवार सुबह कमरे में खून से लथपथ उसका शव पड़ा हुआ था। होटल मालिक ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस इसे आत्महत्या मां रही है लेकिन पीएम के बाद स्थिति साफ़ होगी।