मंत्रालय का whatsapp हैक कर मांग रहे थे पैसे, दो नाइजीरियन ठग गिरफ्तार

0
71
Delhi police

नई दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने whatsapp हैक कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया था। दोनों शातिर ठग नाइजीरियन मूल के है। शातियों ने मंत्रालय का whatsapp हैक कर लिया था मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर लोगों से पैसे मांग रहे थे।

ये भी पढ़ें- सेर सपाटा के आयोजन में ब्लास्ट, गुब्बारे में गैस भरने वाला सिलिंडर फटा, तीन बच्चों समेत 5 घायल

मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे के एक सीनियर अधिकारी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की थी कि उनका whatsapp किसी ने हैक कर लिया है। उनकी प्रोफाइल फोटो से दिखाकर मेडिकल इमरजेंसी के नाम पर लोगों से पैसों की मांग कर रहा है।

ये भी पढ़ें- गुना CMHO डॉ हेमंत गौतम का सड़क हादसे में निधन,करैरा के पास हुआ हादसा

इस मामले में पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और फोन लोकेशन के आधार पर उत्तम नगर में रह रहे दो नाइजीरियन मूल के व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन, लैपटॉप और सिम कार्ड बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें-  उत्तरप्रदेश के युवक ने छत्तीसगढ़ की युवती को मध्यप्रदेश में उतारा मौत के घाट,पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी

इससे पहले, पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश STF ने तीन नाइजीरियाई ठगों को गिरफ्तार किया था। इन पर आरोप था कि भारतीय युवक और युवतियों को महंगे उपहार देने के बहाने उनसे वे ठगी करते थे। बताया गया था कि इस तरह से उन्होंने करीब दस करोड़ की ठगी को अंजाम दिया था।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here