दिल्ली में पकड़ाई 250 करोड़ की हेरोइन, 2 अफगानी सहित पांच लोग गिरफ्तार

0
319

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी है। गुरूवार सुबह पुलिस ने 50 किलो हेरोइन जब्त की है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 250 करोड़ रूपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने 2 अफगानी और 2 कश्मीरी युवकों के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

दिल्ली पुलिस ने अफगान नागरिक अल्ताफ और अब्दुल्ला नजीबुल्लाह के साथ आबिद हुसैन, हशमत अहमदी और तिफाल नौखेज को गिरफ्तार किया है। ये 50 किलो हेरोइन भी पुलिस की स्पेशल सेल की उसी टीम ने पकड़ी है जिसने पिछले साल 400 करोड़ की ड्रग्स जब्त की थी।

लंबे समय से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ड्रग्स के इस सिंडिकेट पर काम कर रही थी। एक के बाद एक आरोपी गिरफ्तार होते गए और उनसे पूछताछ के बाद ड्रग्स की खेप बरामद होती गई।

पिछले दिनों ही दिल्ली पुलिस ने करीब 125 किलो हेरोइन के साथ दो अफगानिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पति-पत्नी हैं। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 860 करोड़ रुपए है।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here