दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलते ही मचा हड़कंप

0
18

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। दक्षिण जिले के इंडियन पब्लिक स्कूल में बम होने के संबंध में एक ईमेल मिला, जिससे हड़कंप मच गया। ईमेल मिलने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद वहां बम निरोधक दस्ता को भेज दिया गया। सावधानी बरतते हुए सबसे पहले पूरे कैंपस को खाली करवाया गया। हालांकि इसे लेकर पुलिस अभी जांच और पुष्टि करने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- अवैध संबंध के में बेटे के साथ की पति की हत्या, टुकड़े कर फ्रिज में रखे

टीम की तरफ से पूरे स्कूल की जांच की गई। डॉग स्कॉड का भी इस्तेमाल हुआ लेकिन कही कोई बम नहीं मिला। साउथ डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी का कहना है कि ईमेल की जांच की जा रही है। जिले की साइबर टीम मामले की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पुलिस को लग रहा है कि ये किसी की शरारत है।

ये भी पढ़ें- ससुरालवालों से प्रताड़ित होकर युवक ने पीता जहर, फेसबुक लाइव पर बताई परेशानी

पिछले महीने दिल्ली और फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद पूरा पुलिस-प्रशासन महकमा हिल गया था। इस धमकी के बाद दोनों रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डाग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी थी।

ये भी पढ़ें- जबरन धर्म परिवर्तन करवाकर किया निकाह, जबरन पशु का मीट खिलाकर करते रहे गैंगरेप

हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश आने से पहले राहुल गांधी के नाम से धमकी भरी चिट्ठी मिली थी. चिट्ठी में कांग्रेस नेता को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। धमकी भरा पत्र एक मिठाई की दुकान के बाहर एक अज्ञात शख्स छोड़ गया था। चिट्ठी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के इंदौर पहुंचने पर राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here