रिश्वत लेते पकड़ाई महिला डॉक्टर, डिलीवरी के लिए मांगे थे रुपये

0
229

धार: मध्यप्रदेश के धार में इंदौर की लोकायुक्त टीम ने महिला डॉक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर में डॉक्टर संगीता पाटिदार के निवास पर ही क्लिनिक हैं, जहां पर डॉक्टर संगीता पाटीदार को इंदौर लोकायुक्त ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- जिम ट्रेनर ने तलाकशुदा महिला से बनाए संबंध, शादी का दबाव बनाने पर बेल्ट से पीटा

जानकारी के अनुसार ग्राम बीमरोड निवासी बेनु बाई नामक महिला को डिलीवरी के लिए परिजन सरदारपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए थे। शासकीय अस्पताल में डिलीवरी निशुल्क होती है लेकिन यहां पदस्थ स्त्री रोग एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता पाटीदार ने महिला के परिजनों से डिलीवरी करने के एवज में 10 हजार रुपयों की मांग रखी थी।

ये भी पढ़ें-ऑटो चालक ने दिखाई अश्लील वीडियो, बच्चियों ने की जमकर पिटाई

परिजनों ने महिला की स्थिति को देखते हुए रिश्वत देने की सहमति दी तथा डॉक्टर से रुपये कम करने के लिए कहा तो आरोपी महिला डॉक्टर ने 8 हजार रुपये में डिलीवरी करने की बात कही तथा 27 जून को महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म भी दिया।

ये भी पढ़ें- दरिंदगी कर तोड़ी थी 20 हड्डियां, 9 साल की बच्ची की पीएम रिपोर्ट में रुंह कंपा देने वाले खुलासे

लोकायुक्त इंस्पेक्टर आशा सेजकर ने बताया कि फरियादी महेश ने लोकायुक्त पुलिस में आकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनके भाई की पत्नी के ऑपरेशन के एवज में डॉक्टर के द्वारा 10,000 रुपये की मांग की जा रही है और 8000 रुपये में सुलह हुई. मरीज से 2000 एडवांस ले लिए गए थे और आज 6000 रुपये देते समय रिश्वतखोर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर संगीता पाटीदार को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here