विरोध प्रदर्शन के दौरान उपद्रव,एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी को आई चोटें,दुकान और मकान में लगाई आग।

0
55

बैतूल के भीमपुर में विरोध प्रदर्शन ने कल उग्र रूप ले लिया।प्रदर्शन कारियो पर जब पुलिस ने लाठियां भांजी तो प्रदर्शनकारी उग्र हो गए।प्रदर्शनकारियो ने मकान और दुकान में आग लगा दी। वाहनों में तोडफ़ोड़ की। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पथराव कर दिया। पथराव में लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मियों को चोटें आने की बात कही जा रही है। भीमपुर में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

दरअसल गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने शनिवार को भीमपुर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा था। पार्टी की मांग थी कि भीमपुर में शासकीय भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाया जाए। साथ ही पिछले दिनों एक आदिवासी महिला के साथ हुई मारपीट को लेकर भी विरोध प्रदर्शन था। धरने में गोंडवाना और जयस के ही प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए थे।जब अतिक्रमण नही हटा तो कार्यकर्ताओं ने महिला के साथ अभद्रता करने वाले दिनेश आर्य की दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दी।उसके मकान में और दुकानों में आग लगा दी।यहाँ तक पुलिस के वज्र वाहन और दमकल में भी तोड़फोड़ की।जब पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू किया तो प्रदर्शनकारियो ने पुलिस पर पथराव किया।करीब 2 घण्टे तक उपद्रव चलता रहा।स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए भारी संख्या में बैतूल से पुलिस बल भीमपुर पहुँचाया गया।एसपी भी मौके पर पहुची।एसपी ने बयान दिया है फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here