झारखंड की IAS अधिकारी के ठिकानों पर ED का छापा, नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन

0
2433

रांची: अवैध खनन मामल में प्रवर्तन निदेशालय देशभर में ने शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे एकसाथ छापेमारी की है। ईडी ने झारखंड की सीनियर IAS अधिकारी पूजा सिंघल और उनसे जुड़े सत्ता के करीबी व्यक्तियों के 20 ठिकानों पर ये कार्रवाई की है। रांची में पंचवटी रेसीडेंसी, ब्लॉक नंबर 9, चांदनी चौक हरिओम टावर, नई बिल्डिंग, लालपुर और रांची के पल्स हॉस्पिटल पर छापा पड़ा है। पल्स हॉस्पिटल पूजा सिंघल के पति और व्यवसायी अभिषेक झा का है।

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य विभाग के मस्टरकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान, पांच साल पहले किया था प्रेम विवाह

अफसर के करीबी CA के घर से 25 करोड़ रुपये कैश मिलने की खबर है। ED नोट गिनने वाली मशीन से कैश गिन रही है। हालांकि, ED की ओर से कैश मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, सूचना है कि बिहार के मधुबनी स्थित उनके घर से पूजा सिंघल के ससुर कामेश्वर झा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें- डेढ़ करोड़ के लालच में भाई और बेटे ने की थी व्यापारी की हत्या, तीन महीने बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस

छापेमारी को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट किया है। निशिकांत दुबे ने लिखा, ‘झारखंड सरकार यानि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के नाक की बाल पूजा सिंघल जी, जिन्होंने मुख्यमंत्री, भाई, गुर्गों व दलालों को कौड़ी के भाव खान आवंटित किया, आखिर उनके यहां ईडी का छापा 20 जगह पर चल रहा है, यह छापा रांची, दिल्ली, राजस्थान, मुंबई में जारी है।

ये भी पढ़ें- करोड़ों की जमीन, 25 बैंक खाते, सोना-चांदी, कुलपति के पास ACB को मिली बेशुमार दौलत

पूजा सिंघल झारखंड की सीनियर अधिकारी हैं। वर्तमान में उनके पास उद्योग सचिव और खान सचिव का प्रभार है। इसके अलावा पूजा सिंघल झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी ) की चेयरमैन भी हैं। बता दें कि पूजा सिंघल इससे पहले भी बीजेपी की सरकार में कृषि सचिव के पद पर तैनात थीं। पूजा मनरेगा घोटाले के वक्त खूंटी में डीसी पद पर तैनात थीं।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here