राजा रघुवंशी के पिता की भावुक अपील, परिजनों ने उठाई नार्को टेस्ट और फांसी की मांग

0
6

इंदौर : मेघालय के सोहरा में नवविवाहित राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने अब इंसाफ की मांग को लेकर उग्र मोड़ ले लिया है। रीगल चौराहे पर शनिवार शाम राजा के परिजनों, दोस्तों और पड़ोसियों ने कैंडल मार्च निकालकर न्याय की गुहार लगाई। सभी ने काली टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर लिखा था – *Justice is Due.*

 “बेटा गया, दादा बनने का सपना भी चला गया”

राजा के पिता अशोक रघुवंशी ने बेहद भावुक होते हुए कहा, मेरे बेटे की जान चली गई, लेकिन सिर्फ वही नहीं गया… मेरा पूरा भविष्य लूट लिया गया। मैं दादा बनता, बच्चे के साथ खेलता… सब खत्म हो गया। सोनम को मौत की सजा मिलनी चाहिए। परिजनों ने पुलिस से मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी, उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और साथियों विशाल, अंकित और आनंद के नार्को टेस्ट की मांग की है।

राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने कहा, आम लोगों पर हत्या का आरोप लगता है, तो उनके पूरे परिवार से पूछताछ होती है। लेकिन इस केस में सोनम और उसके साथियों के परिजन आराम से बैठे हैं। क्या ये न्याय है। परिजनों का आरोप है कि मेघालय पुलिस की जांच बेहद धीमी और ढीली है। उन्होंने चेतावनी दी है , अगर सात दिन के भीतर पुलिस ने आरोपियों और उनके परिजनों से कड़ाई से पूछताछ नहीं की, तो हम उनके घरों के बाहर जाकर प्रदर्शन शुरू करेंगे।

सिर्फ हत्या नहीं, विश्वासघात भी

सोनम और राजा की शादी को सिर्फ कुछ दिन ही हुए थे। हनीमून पर गए राजा की 2 जून को झरने के पास एक घाटी में लाश मिली थी, जिससे पूरे परिवार और शहर में सदमे का माहौल है। परिजनों का कहना है कि यह महज हत्या नहीं, बल्कि विश्वास, प्यार और रिश्तों के नाम पर रचा गया षड्यंत्र है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here