EOW की कार्रवाई, 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाए जनपद CEO

0
2015
CEO kirti raj

उज्जैन, तराना के जनपत सीईओ कीर्ति राज को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ रिश्वत लेते पकड़ा है। दोपहर एक बजे EOW की टीम ने कार्रवाई करते हुए सीईओ को 20 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार जनपद सीइओ के खिलाफ कुछ शिकायतें मिली थीं। इसके बाद बुधवार को टीम ने अचानक कार्रवाई की।

ये भी पढ़ें- महात्मा गांधी को ‘देशद्रोही’ कहने वाले कथावाचक ने मांगी माफ़ी, दर्ज हुई है FIR

बता दें कि जिला पंचायत से लेकर जनपद पंचायत तक में धांधली के मामले सामने आते रहे हैं। हालांकि ऐसे पहली बार हो रहा है कि ईओडब्ल्यू ने किसी जनपद सीईओ को रिश्वत लेते पकड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि कुछ अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- महात्मा गांधी को ‘देशद्रोही’ कहने वाले कथावाचक ने मांगी माफ़ी, दर्ज हुई है FIR

बताया जा रहा है कि जनपद सीईओ ने ग्राम पंचायत बड़ेली के सरपंच से विकास कार्यों के लिए रिश्वत मांगी थी। सरपंच अभी तक टुकड़ों में 70-80 हजार रूपये दे चुके हैं।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here