फर्जी IB अफसर बन देता था शादी के विज्ञापन, महिलओं को जाल में फंसाकर ऐंठता था पैसे

0
60

जोधपुर: राजस्थान की जोधपुर पुलिस ने फर्जी आईबी ऑफिसर को गिरफ्तार किया है। ये शख्स खुद को आईबी का अधिकारी बताता था। अविवाहित होने का दावा कर अखबार में शादी के लिए विज्ञापन देता था। विज्ञापन देकर जब भी कोई महिला इससे संपर्क करती, उसे अपने जाल में फंसाकर शादी कर लेता था और उससे पैसे ऐंठता था। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी है।

ये भी पढ़ें- ‘भूत’ और उसकी गैंग ने की थी व्यापारी के घर डकैती, 12 लाख लेकर हो गए थे फरार

दरअसल, एक महिला ने करीब चार महीने पहले रिपोर्ट दर्ज कराई थी। महिला ने बताया कि अखबार में शादी का विज्ञापन देखने के बाद उसका संपर्क बनवारी लाल से हुआ। उसने खुद को आईबी का अधिकारी बताया और कहा कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। वह अविवाहित है। इसके बाद दोनों संपर्क में आए और शादी कर ली।

ये भी पढ़ें- परिवार का सदस्य बन स्टेज के पीछे खड़ा हुआ चोर, जेवर ओर नकदी से भरा पर्स लेकर फरार

शादी के बाद बनवारी लाल महिला के पैसों पर ऐश करने लगा। कुछ समय बाद बनवारी लाल महिला की 6 साल की बच्ची के सामने उसके साथ गलत हरकत और मारपीट करने लगा। महिला ने बताया कि कुछ समय बाद बनवारी लाल ने उससे पैसों की मांग की। जब महिला ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उसके साथ मारपीट की।

ये भी पढ़ें-  महिला तांत्रिक के कहने पर पिता ने की बेटे की हत्या, कुल्हाड़ी से कर दिए पांच टुकड़े

परेशान होकर महिला पुलिस में शिकायत करने पहुंची लेकिन पुलिस ने चार महीने तक उसे इधर-उधर घुमाया। इसके बाद महिला ने अपने वकील के साथ पहुंचकर कमिश्नर के आगे शिकायत दर्ज करवाई, तब जाकर 4 महीने बाद पुलिस ने आरोपी फर्जी आईबी अधिकारी बनवारी लाल को गिरफ्तार किया है। बनवारी लाल ने अन्य शहरों में भी महिलाओं के साथ शादी की ओर उनसे पैसे ऐंठे हैं।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here