एक महिला से खौफ खाते है तीन गांव के लोग, कई लोगों को भेज चुकी है जेल

0
292

लखनऊ: अक्सर भूत-प्रेत, जंगली जानवर और डाकुओं के डर से कई गाँवों के लोग खौफ में जीने को मजबूर है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में थाना अतरौली क्षेत्र के तीन गांव के लोग भी दहशत में जीने को मजबूर है, लेकिन इनके डर का कारण ना तो भूत-प्रेत, डाकू और ना ही कोई जंगली जानवर है, बल्कि इनकी दहशत का कारण एक महिला है। इस महिला ने गांव के लोगों की नींद उड़ा रखी है। इस महिला ने आसपास के लगभग तीन से चार गांवों के पुरुषों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराकर उन्हें जेल भेजा है।

इस महिला की झूठी कहानी का राज खोलने थाना अतरौली क्षेत्र के गांव काशी महापुर, खुशीपुरा अन्य गांव के लोग अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे। अलीगढ एसएसपी के सामने गांव के लोगों ने बताया कि, पिछले कई सालों से एक महिला लगातार गांव के युवाओं को झूठे मुकदमों में फंसा रही है। इस काम में स्थानीय पुलिस भी इस शातिर महिला का साथ दे रही है।

ग्रामीणों ने एसपी को बताया कि इस महिला ने कुछ दिनों पहले जहर खाकर गांव के लोगों को फंसाया था। इस मुकदमे में चार लोगों के नाम हैं, उसमें एक महिला अपने डेढ़ साल के बच्चे साथ अब तक जेल में बंद है। जब गांव के लोग इस महिला को कुछ समझाने की कोशिश करते हैं तो वो बदले में मोटी रकम मांगती है।

ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी महिला पिछले कई दिनों से आसपास के गांव के युवकों को बलात्कार छेड़छाड़ के झूठे मुकदमों में फंसा रही है, फिर मुकदमा वापस लेने पर उसने मोटी रकम मांगती है। स्थानीय पुलिस की मदद से अब तक कई लोगों को यह शातिर महिला जेल भेज चुकी है। गांव वालों ने एसपी को लिखित में शिकायत दर्ज कराई है।

 

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here