हंगामे और पिटाई के डर से चूड़ीवाले को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में किया पेश

0
574
Podcast
Podcast
हंगामे और पिटाई के डर से चूड़ीवाले को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोर्ट में किया पेश
/

इंदौर: इंदौर बाणगंगा में हुए पिटाई कांड के बाद अब छेड़छाड़ के आरोपी तस्लीम को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद आज आरोपी को हंगामे और पिटाई के डर से पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये न्यायालय के समक्ष पेश किया। कोर्ट ने आरोपी चुड़ीवाले को रिमांड पर भेजा है।

साथ ही तस्लीम के आधार कार्ड औऱ वोटर आईडी कार्ड भी पुलिस ने जब्ती में लिए है और उनकी जांच भी की जा रही है। पुलिस की एक टीम तस्लीम के गृहक्षेत्र हरदोई भी गई है, जहां उसकी पृष्ठभूमि की भी जांच की जाएगी। उसके आधार कार्ड किसने बनाए है, पुलिस इसका भी पता लगाएगी।

दरअसल, चूड़ी बेचने वाले शख्स पर 13 सालकी नाबालिग लड़की ने छेड़खानी का आरोप लगाया था। इसके बाद आरोपी युवक के साथ भीड़ द्वारा मारपीट की गई थी। युवक की पिटाई के बाद जमकर बवाल हुआ था। पिटाई का वीडियो भी बहुत वायरल हुआ था, जिसमें जातिसूचक शब्द भी कुछ लोगो द्वारा कहे जा रहे थे। इसके बाद वर्ग विशेष के सैकड़ों लोगों की भीड़ ने थाने का घेराव किया था, जिसके बाद मामले ने सियासी रूप भी ले लिया है। केंद्र भी इस मामले पर अपनी नज़र बनाए हुए है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here