जमीन नामांकन के एवज में महिला पटवारी ने मांगी थी रिश्वत, रंगेहाथों गिरफ्तार

0
81

जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर लोकायुक्त ने महिला पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने जमीन के नामांकन के एवज में रुपयों की मांग की थी। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त से कर दी, जिसके बाद टीम ने योजना बनाकर पटवारी को ट्रैप कर लिया। पटवारी की गिरफ्तारी के बाद पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है। राजस्व विभाग में भी उठापटक शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें – होली पर डबल मर्डर, दामाद ने की सास- ससुर की हत्या

लोकायुक्त ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद ने शिकायत करते हुए बताया कि कृषि भूमि का नामांकन कराने के लिए उसने तहसील कार्यालय में आवेदन किया था। इसके बाद बरेला पटवारी ममता मोटवानी ने उनसे नक्शा पास करवाने के एवज में 12 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने योजना बनाई और पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here