ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक छात्र और प्रिंसिपल के बीच मारपीट हो गई है। बताया जा रहा है कि 11वीं का छात्र मार्कशीट लेने स्कूल पहुंचा था। यहां प्रिंसिपल ने उससे पूरी फीस जमा करने के लिए कहा, जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया। पुलिस ने प्रिंसिपल और दो टीचर्स के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, टीचर्स ने भी शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस ने बताया कि छात्र ने एक साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी। वह अपनी 11वीं की मार्कशीट और ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने स्कूल पहुंचा था। यहां प्रिंसिपल निशा सेंगर ने उसे मार्कशीट और टीसी देने से पहले बकाया फीस जामा करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों की बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दो टीचर्स ने बीच-बचाव करने की भी कोशिश की। इस दौरान उनसे भी हाथापाई हुई है।
छात्र का आरोप है कि प्रिंसिपल ने उसे डंडे से पीटा और जातिसूचक गालियां भी दी। वहीं, प्रिंसिपल का आरोप है कि फीस की बात सुनते ही छात्र आगबबूला हो गया और उसने गला पकडक़र थप्पड़ मार दिया। पुलिस ने टीचर्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इधर, स्कूल ने भी छात्र के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया है।