मैं ‘अमित शाह’ का रिश्तेदार… बस इतना कहता और इंदौर एयरपोर्ट पर वीवीआइपी सुविधा हासिल कर लेता

0
496

इंदौर। खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नजदीकी रिश्तेदार बताकर इंदौर एयरपोर्ट पर लंबे समय से वीवीआइपी सुविधा हासिल कर रहे हैं मुंबई के एक उद्योगपति के खिलाफ इंदौर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। ‌ इस मामले में आईबी से मिले इनपुट के बाद इंदौर पुलिस के निर्देश पर विमानतल प्रबंधन ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। यह भी पता किया जा रहा है कि गृह मंत्री के कथित रिश्तेदार में आखिर कितनी बार इंदौर से अलग-अलग स्थानों की यात्राएं की है। इंडिगो और इंडियन एयरलाइंस से इसका रिकॉर्ड मांगा गया है।

ये भी पढ़ें- इंदौर के नेशनल शूटर की सड़क दुर्घटना में मौत, साथ जा रही युवती भी गंभीर, तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलटी

चौंकाने वाली बात यह है कि बेहद चाक-चौबंद माने जाने वाला इंदौर एयरपोर्ट का प्रबंधन भी बिना पुष्टि किए उक्त उद्योगपति को काफी समय तक वीवीआइपी सुविधाएं उपलब्ध कराता रहा। ‌उसके एयरपोर्ट पर पहुंचने भर की सूचना के बाद वहां तैनात सीआईएसएफ का अमला मुस्तैद हो जाता था, उसके लिए वीआईपी रूम खोल दिया जाता था और उसे ट्रॉली बाय उपलब्ध करवाया जाता था। जब तक वह एयरपोर्ट पर रहता उसके साथ सुरक्षाकर्मी तैनात रहते थे। इस दौरान टर्मिनल की व्यवस्था भी चाकसू बंद रखी जाती थी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुनीत शाह नाम का व्यक्ति मुंबई का बड़ा कारोबारी है और अपने कारोबार के सिलसिले में उसका इंदौर और भोपाल आना जाना लगा रहता है। अपने इंदौर प्रवास के दौरान वह अक्सर तत्कालीन एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल को फोन कर उनसे वीवीआइपी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहता था और उसके इसी फोन के आधार पर उसे सारी सुविधाएं मिल जाती थी। ‌ 16 जुलाई को भी उसने इंदौर से मुंबई की यात्रा की और इसकी जानकारी देने पर उसे सारी सुविधाएं उपलब्ध करवायी। उसने यहां तक कहा कि मैं बस से विमान तक नहीं जाऊंगा आपको विमान को एयरोब्रिज तक लाना होगा। उस दिन के उसके व्यवहार को लेकर शंका होने पर आईबी सक्रिय हुई और भोपाल कार्यालय द्वारा अलग-अलग स्तर पर तहकीकात के बाद जब यह पुष्टि हो गई कि उक्त उद्योगपति का केंद्रीय गृहमंत्री से कोई वास्ता नहीं है तो आइबी ने इंदौर पुलिस को आगे कार्यवाही के लिए निर्देशित किया। ‌‌

ये भी पढ़ें- इंदौर में भी होता था राज कुंद्रा की अश्लील फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन! वाराणसी का शख्स चलाता था प्रोडक्शन हाउस

गुरुवार को इस मामले में एयरपोर्ट प्रबंधन के निर्देश पर टर्मिनल मैनेजर ने एरोड्रम थाने पर एफ आई आर दर्ज करवाई। ‌ पुलिस के मुताबिक जिन नंबरों से पुनीत एयरपोर्ट के अधिकारियों को कॉल और मैसेज करता था उस नंबर के आधार पर उसका पता लगाया जा रहा है वह जिस एयरलाइंस से यात्रा करता था वहां से उसके बारे में और जानकारी हासिल की जा रही है।  जल्दी ही उसकी गिरफ्तारी भी होगी।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here