कॉलेज में एडमिशन के नाम पर लाखों की ठगी, UPI से ट्रांसफर कराया पैसा

0
50

भोपाल: नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन कराने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को कॉलेज का स्टाफ बताकर एडमिशन के लिए एडवांस रुपए मांगता था। फिर यूपीआई के माध्यम से रुपए लेकर ठगी करता था। ठगे हुए पैसों को अपने बिजनेस में लगाता था। फरियादी की शिकायत  के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश कर गिरफ्तार किया है। फिल्हाल उससे पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें – ‘शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देते रहे बदमाश’, कांट्रेक्टर ने सुनाई दहशत भरे डेढ़ घंटे की आपबीती

जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी को साइबर क्राइम ब्रांच के पास एडमिशन के नाम पर ठगी करने की आई थी। फरियादी ने बताया था कि भाई का एडमिशन भोपाल के नर्सिंग कॉलेज में कराने के लिए कॉलेज में संपर्क किया था। फोन उठाने वाले शख्स ने खुद को कॉलेज का कर्मचारी बताया। फिर एडमिशन के लिए एडवांस के नाम पर 1.20 लाख रुपए की मांग की और अलग- अलग किस्तों में यूपीआई के माध्यम से पैसा जमा करवा लिया।

मामले को गंभीरता से लेते ही पुलिस ने जांच की और होशंगाबाद के रहने वाले बलराम साहा को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि फ्रॉड की गई राशि को निकालकर वो अपने बिजनेस में इस्तेमाल करता था। आरोपी ने ग्रेजूएट तक पढ़ाई की है। पुलिस ने मौके से एंड्रॉयड मोबाइल व सिम कार्ड जप्त किया है।

ये भी पढ़ें – अपर कलेक्टर ने हाईकोर्ट में कहा- मुझे कोर्ट में कपड़े उतरवाने की धमकी दी जाती है

आरोपी बलराम साहा ने अलग-अलग प्लेटफार्म पर अपना नंबर डाल रखा है। संपर्क करने वाले व्यक्ति या खुद से छात्रों से संपर्क कर उनसे एडमिशन के नाम पर एडवांस में यूपीआई के माध्यम से अपने खाते में रुपए ट्रांसफर करा लेता। जिसका इस्तेमाल वो अपने बिजनेस में करता था।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here