हाइड्रोलिक क्रेन ने कॉपर केबल चुराता था गैंग, बनवा रखा था फर्जी अनुमति पत्र

0
121

इंदौर: इंदौर पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो कॉपर केबल की चोरी करता था। ये गैंग लैंडलाइन और ब्रैंडबांड कनेक्शन के लिए बिछाई गई केबल लाइन पर हाथ साफ़ करता था। बीएसएनएल विभाग की शिकायत पर पुलिस ने इस गैंग के 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से क्रेन और कंटेनर भी जब्त हुआ है। फिलहाल पुलिस इन सभी लोगो से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई और भी खुलासे हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बल्लभ भवन में तैनात मैनेजर ने की खुदकुशी, काम का था तनाव

ये गैंग हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से केबल चोरी की वारदात को अंजाम देता था। इनके सदस्यों ने बीएसएनएल के रोड प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए फर्जी अनुमति पत्र भी बनवा रखा था। देर रात गैंग के सदस्य विजय नगर स्थित श्रीमाया होटल के पास केबल काट रहे थे। इस दौरान रात्रि गश्त कर रही पुलिस को इन पर शक हुआ।

ये भी पढ़ें-  बहन की लव मैरिज के खिलाफ था भाई, चार साल बाद लिया बदला

जब पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि ये गैंग शहर में कॉपर केबल की चोरी करता है। आरोपियों ने बताया कि हाइड्रोलिक क्रेन की मदद वह बीएसएनएल की कॉपर की केबल काट कर निकाल लेते थे। आरोपियों ने बताया कि उनका गैंग सिर्फ इंदौर में ही नहीं, बल्कि अन्य कई प्रदेशों में भी ऐसी वारदात कर चुका है। अभी तक ये लाखों रुपये की केबल चुरा चुके हैं।

ये भी पढ़ें-  जबलपुर अस्पताल अग्निकांड: डायरेक्टर्स पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज, हिरासत में मैनेजर

गैंग के सभी लोग बिहार के रहने वाले है। आरोपियों ने आगे पुलिस को बताया कि ये लोग केबल चोरी कर उसका कॉपर निकाल कर बाजार में बेचते थे । इसके लिए उन्होंने एक क्रेन खुड़ैल के पास से किराए पर ली थी। इस गैंग में 26 सदस्य शामिल है। गैंग का सरगना नौशाद भी फरार है। अब पुलिस की टीम इन लोगों की तलाश में जुट गई है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here