गे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, ऑनलाइन ऐप के जरिये चलाते थे समलैंगिक देह व्यापार

0
323

मुम्बई में गे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होने का मामला सामने आया है।इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप सा मच गया।इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया है जो कि एक ऑनलाईन डेटिंग ऐप”ग्राइंडर”के माध्यम से समलैंगिक देह व्यापार चला रहे थे।यह गिरोह समलैंगिक लोगो को सेक्स मुहैया कराने के बाद उनके आपत्तिजनक हालत में वीडियो बनाकर उनको ब्लैकमेल भी करते थे।इस मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस रैकेट को पकड़ा है।

 

*कैसे हुआ खुलासा?*

हुआ यूं कि आरोपियों ने गे डेटिंग एप “ग्राइंडर” के जरिए एक कंपनी के अकाउंटेंट को फंसाया था।उससे प्रति घंटा एक हजार रुपये की डिमांड की थी। बताया गया कि सबकुछ तय होने के बाद पीड़ित उनके बताए पते पहुंचा। वहां पहुंचा तो पहले से मौजूद पांच लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा। उसका फोन, पर्स और एटीएम छीन लिया।आरोपियों ने उसे धमकाकर पिन कोड तक मालूम कर लिया। बाद में पीड़ित का वीडियो बना लिया और उसे इंटरनेट पर डालने की धमकी दी।

 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय इरफान फुरकान खान,24 वर्षीय अहमद फारूकी शेख और 24 वर्षीय इमरान शफीक शेख के रूप में हुई है। मामले में दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं। मालवानी पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया है कि यह ऑनलाइन ऐप के माध्यम से ‘गे’ लोगों से संपर्क करते थे और उनसे पैसे लेकर सेक्स मुहैया कराने का वादा करते थे।

*हाई प्रोफाइल ग्राहक भी है शामिल*

मालवानी थाना पुलिस के अनुसार इस समलैंगिक सेक्स रैकेट में कई हाई प्रोफाइल क्लाइंट्स भी शामिल है।आरोपियो से पुलिस उनके बारे में भी जानकारी निकाल रही है ।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here