सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, टूटी रीढ़ की हड्डी

0
61

टोंक: राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से शिक्षकों की बेरहमी के कई मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में टोंक से एक खबर आई है कि सरकारी स्कूल के टीचर ने छात्र को बुरी तरह से पीटा है। इस पिटाई में छात्र के रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई है। इतना ही नहीं, स्कूल प्रशासन और टीचर ने उसे धमकी दी थी कि यदि इस बारे में किसी को बताया तो ठीक नहीं होगा। गंभीर हालत में पीड़ित छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस विधयाक उमंग सिंघार पर दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज

जानकारी के मुताबिक, मनोज सैनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पढ़ता है। शनिवार को भी वह हर दिन की तरह स्कूल पहुंचा। लंच के समय मनीष अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए खाना खाने के लिए निकला। इस दौरान शिक्षक नरेंद्र जैन भी वहां पहुंच गया और चिल्लाने लगा कि आज मेरा दिमाग बहुत खराब है। इतना कहते ही उसने मनीष को लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। आरोपी टीचर उसे तब तक मारता रहा जब तक तो बेहोश नहीं हो गया।

ये भी पढ़ें- सिविल इंजीनियर का ब्रेनवॉश कर कराया धर्म परिवर्तन, दोस्तों ने गंगाजल पिलाकर फिर बनाया हिंदू

होश आने पर मनीष अपने साथियों के साथ घर पहुंचा और परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगने से फ्रैक्चर बताया गया।इसके बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे और शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित छात्र ने बताया कि आरोपी टीचर और स्कूल प्रशासन ने उसे इस बारे में किसी को नहीं बताने की भी धमकी दी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here