प्यार में बाधक बन रहे पति की कर दी थी हत्या, साढ़े ग्यारह महीने बाद पत्नी, प्रेमी सहित तीन गिरफ्तार

0
534

ग्वालियर: ग्वालियर (Gwalior) में साढ़े ग्यारह महीने पहले संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुए फेरन सिंह जाटव की गुमशुदगी (missing) की गुत्थी को पुलिस सुलझा लिया है। फेरन सिंग्घ गुमशुदा नहीं बल्कि उसकी हत्या (murder) हुई है। फेरन सिंह के हत्यारे भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। पुलिस ने फेरन सिंह की पत्नी मालती, उसके प्रेमी राम अवतार जाटव और दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हस्तिनापुर के चपरौली मौजा के कुएं से गुमशुदा के शव के कुछ अवशेष बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें- टोल से हुई थी जुर्म की दुनिया के खिलाड़ियों से सुशील कुमार की सांठगांठ, फिर ऐसे बढ़ता गया दायरा

दरअसल, मालती (Malti) के हस्तिनापुर के रहने वाले रामअवतार जाटव (Ramavtar Jatav) से प्रेम संबंध थे। प्रेम संबंध में बाधक बन रहे पति फेरन (Feran) को रास्ते से हटाने के लिए मालती ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी थी। मालती ने पहले फेरन पर लोहे की रॉड (Iron rod) से वार किए। फिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी और फेरन के शव को कुएं में फेंक दिया था।

ये भी पढ़ें- एक मैसेज और इंदौर के पास मिली रुपाली के फोन की लोकेशन ने खोला नेमावर हत्याकांड का राज

किसी को शक ना हो इसके लिए आरोपित मालती ने 15 जुलाई 2020 को पति की गुमशुदगी (missing) भी भितरवार थाने में दर्ज कराई। मालती ने पुलिस को बताया कि उसका पति काम-धंधे के लिए गया था, उसके बाद वापस घर नहीं लौटा। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने फेरन की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका भी लगाई। बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका लगने के बाद पुलिस गुमशुदा की तलाश में नए सिरे से जुट गई लेकिन फेरन का कोई सुराग नहीं मिला।

ये भी पढ़ें- युवती को अर्धनग्न हालत में लेकर थाने पहुंची रीवा पुलिस, अब आईजी का सख्त फरमान, डायल 100 के संचालन में किए बड़े बदलाव

पुलिस (police) आरोपितों तक तब पहुंची जब मृतक फेरन के भाई ने अपनी भाभी मालती पर शक बताया। उसने पुलिस को बताया कि भाभी के संबंध हस्तिनापुर के रामअवतार जाटव से है। इसके बाद पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कुछ साक्ष्य जुटाए और फरियादिया और उसके प्रेमी को पूछताछ के लिए बुलाया।

ये भी पढ़ें- 11 साल के मासूम की हत्या का पर्दाफाश, सोने के लॉकेट और बाली के लालच में पड़ोस में ही रहने वाले सगे मौसा ने की थी हत्या

पहले तो इन लोगों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर हत्या की बात कबूल की। आरोपितों ने पुलिस को फेरन का शव कुएं में फेंकने की बात बताई, जिसके बाद पुलिस ने कुछ अवशेष बरामद किए। फेरन के कपड़ों से उसके भाई ने शव की पहचान की है। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here