टोपी पहन ATM में घुसा, कैमरे पर किया स्प्रे, कैश लूटकर लगा दी आग

0
139

ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर टोपी वाली गैंग ने एटीएम लूट की वारदात की है। टोपी वाले बदमाश ने कैमरे पर काला स्प्रे डालकर एटीएम में तोड़फोड़ की, कैश लूटा और फिर उसमें आग लगा दी। पुलिस के गश्ती दल ने एटीएम से धुना निकला देखा तो तुरंत दमकल विभाग को सूचना देकर आग बुझाई। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही एटीएम में 20 लाख रुपये कैश डाला गया था।

ये भी पढ़ें-  बस के उड़े परखच्चे, नदी से निकल रहे शव, देखें खलघाट हादसे की खौफनाक तस्वीरें

रविवार रत मुरार इलाके में SBI के एटीएम में लूट की वारदात कर उसमें आग लगा दी। जब पुलिस का दल गश्त करते हुए वहां पहुंचा तो देखा कि एटीएम से धुआ निकल रहा है। इस पर तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी और आग बुझाई गई। आग बुझने के बाद पुलिस अंदर पहुंची तो एटीएम कटा मिला। तोड़फोड़ के सबूत मिलने के बाद पता चला कि एटीएम में लूट हुई है।

ये भी पढ़ें-  खलघाट बस हादसा: नदी से निकल रहे शव, रेस्क्यू में जुटी टीम

पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो टोपी पहना और मुंह बांधे एक युवक एटीएम में घुसता दिखाई दिया। एटीएम में दाहिल होते ही उसने कैमरे पर काला स्प्रे किया। फुटेज में एक क्रेता कार भी दिखाई दिखे। आसपास के CCTV फुटेज खंगालने पर कार दिल्ली की ओर जाती दिखाई दी। पुलिस अब इसी रूट पर टोपी वाले गैंग की तलाश कर रही है।

ये भी पढ़ें-  सांप ने काटा को झाड-फूंक करते रहे परिजन, तीन बच्चों की गई जान

कार के दिल्ली रूट पर जाने से पुलिस मान रही है कि यह वारदात भी हरियाणा के मेवाती गैंग के सदस्यों ने की है। तीन महीने पहले भी शहर के तीन एटीएम में लूट की वारदात हुई थीं, उसमें भी ऐसा ही एक टोपी वाला बदमाश दिखा था। उन लूट का तरीका भी ऐसा ही था। हरियाणा के मेवात में इस तरह ATM से लूट करने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here