मंडी सुपरवाइज़र 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, लाइसेंस रद्द कराने की दी थी धमकी

0
100

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में मंडी सुपरवाइजर 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ है। विजिलेंस ने शिकायत मिलने पर ये कार्रवाई की है। फिलहाल विजिलेंस आरोपी ने मंडी सुपरवाइजर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- भिंड के TI का डिमोशन, ASI बर्खास्त

जानकारी के मुताबिक़ मार्केट कमेटी में मंडी सुपरवाइज़र मदनलाल ने एक दुकानदार से सीड्स का लाइसेंस रद्द कराने की धमकी देकर दो लाख रुपये की मांग की थी। दुकानदार ने उससे बातचीत की तो सौदा 40 हजार रुपये में तय हुआ।

ये भी पढ़ें- घूमने के लिए दोस्त ने नहीं दी बाइक, चुरा ले गया क्रेटा कार

दुकानदार ने इसकी सूचना विजिलेंस को दी। इसके बाद योजना के तहत दुकानदार जब मंडी सुपरवाइजर को 30 हजार रुपये की रिश्वत देने पहुंचा, विजिलेंस ने उसे रंगेहाथों पकड़ लिया। अब उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here