बस में सीट को लेकर महिला डॉक्टर से मारपीट, ऊंगली में हुआ फ्रैक्चर

0
8

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में बस में सीट को लेकर एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट हुई है। डॉक्टर रक्षाबंधन पर अपने घर ग्वालियर जा रही थी। इसी बीच गुना–ब्यावरा रोड पर बस में सीट को लेकर उसका एक पति–पत्नी से विवाद हो गया। बात मारपीट तक पहुंच गई। महिला खुद को मंत्री का रिश्तेदार बता रही थी। इस मारपीट में डॉक्टर की उंगली में फ्रैक्चर भी हुआ है। घटना के बाद डॉक्टर ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

एमजीएम कॉलेज की जूनियर डॉक्टर दीप्ति वर्मा रविवार को वोल्वो बस से इंदौर से ग्वालियर जा रही थी। बस में डॉक्टर की उसकी महिला साथी से सीट को लेकर कहासुनी हो गई। बात बढ़ी तो महिला ने डॉक्टर के साथ मारपीट शुरू कर दी और घरवालों को इसकी जानकारी दे दी। इस पर महिला का पति गुना–ब्यावरा रोड पर उसे लेने आ गया और कार से उसे ले गया।

महिला का पति खुद का नाम बालवीर सिंह बता रहा था। उसने भी महिला डॉक्टर को धमकी दी कि उसे जो करना है कर लें, मेरा नाम बता देना। महिला ने ग्वालियर झांसी रोड पर उतरकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। मेडिकल में महिला के उंगली में फ्रेक्चर पाया गया हैं। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here