श्रीमाधोपुर: राजस्थान के श्रीमाधोपुर में एक युवती ने अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी है। उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने घर के सामने दुकान चलाने वाले युवक का नाम लेकर जान देने की बात कही है। उसने कहा कि उसने मुझे प्यार के जाल में फंसाया और मेरा रेप किया
पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत में कहा गया है, शनिवार रात करीब 9 बजे दूसरी मंजिल पर बना बेटी के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। जब हम वहां पहुंचे तो वह फंदे से लटकी हुई थी। उसे देख तुरंत डॉक्टर को बुलाया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है। उसके बाद इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
युवती ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे घर के सामने दुकान चलाने वाले युवक के कारण मैं अपनी जान दे रही हूं, इसने मुझे प्यार के जाल में फंसाया और फिर मेरे साथ दुष्कर्म किया। उसने मुझे धोखा दिया है। मैंने उसके लिए सब कुछ किया, जैसा उसने कहा वैसा करती गई। अब मेरा दिल टूट चुका है और यह सदमा अब मैं बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं। मुझे माफ कर देना। कानून उसे कड़ी से कड़ी सजा देतभी मेरी आत्मा को शांति मिलेगी।