खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा में हिंदू दामाद की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था। दो साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी लेकिन पत्नी पिछले लंबे समय से मायके में रह रही थी। ससुराल वालों ने युवक को इतना पीटा की उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- खंडहर बिल्डिंग में मिला नवजात, एक दिन पहले हुआ जन्म
पुलिस के मुताबिक राजस्थान के राजेंद्र सैनी ने 2021 में खंडवा की अमरीन से लव मैरिज की थी। इसके बाद दोनों जयपुर में रहने लगे। शादी के कुछ दिनों बाद अमरीन के परिजनों ने बहला-फुसलाकर उसे अपने पास बुला लिया। चार महीने होने के बाद जब अमरीन पति के पास नहीं लौटी तो राजेंद्र उसे लेने ससुराल पहुंचा। दो बार तो ससुराल वालों ने उसे पीटकर वापस लौटा दिया।
ये भी पढ़ें – आठवीं के छात्र की हार्टअटैक से मौत, स्कूल से लौट रहा था घर
13 मई को राजेंद्र पत्नी से मिलने की जिद करने लगा और ससुराल पहुंच गया। वहां अमरीन के माता-पिता और भाई ने राजेंद्र को खूब पीटा। 15 मई को राजेंद्र की तबीयत बिगड़ गई और अगले ही दिन उसने दम तोड़ दिया। इससे पहले जब ससुराल वालों ने राजेंद्र के साथ मारपीट की थी तो उसने पुलिस में शिकायत की थी लेकिन हल्की चोट आने के कारण पुलिस में कोई कार्रवाई नहीं की।