जयपुर: राजस्थान के जयपुर में युवक को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। युवक ने झूठी शादी के फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 6 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक 25 साल के युवक ने हनीट्रैप के मामले में शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि साल 2020 में वह एक दुकान पर नौकरी करता था। इस दौरान उसकी मुलाकात एक युक्ति से हुई। वह दुकान पर खरीदारी करने आती रहती थी। इसके दौरान उसने युवक का नंबर ले लिया और फोन पर बातचीत शुरू कर दी। फिर दोनों का मिलना–जुलना शुरू हुआ। दोनों साथ में घूमने फिरने भी जाने लगे।
इस दौरान युवती ने अनवर नाम के लड़के के चंगुल से बचाने के लिए बयान देने के लिए दबाव बनाया। युवती की बातों में आकर दिसंबर 2023 में युवक ने कोर्ट में जाकर गवाह के तौर पर रियाजुद्दीन कुरेशी नाम के व्यक्ति के डॉक्यूमेंट पर साइन कर दिया। इसके बाद युवती अपने साथ मंदिर ले गई, जहां रिजाउद्दीन, युसूफ और अनवर ने जबरन एक–दूसरे को फूल–माला पहन कर फोटो खींच लिया और कहा कि तुम्हारी शादी हो गई है। तुमने डॉक्यूमेंट पर साइन भी किया है।
इन्हीं झूठे फोटो वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसे 6 लख रुपए ऐंठ लिए गए। जब उसने विरोध किया तो हनी ट्रैप में फंसाने की धमकी देने लगे और 10 लख रुपए की मांग करने लगे लगे। लगातार परेशान किए जाने पर युवक ने सुसाइड करने तक का सोच लिया। अब उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।