श्रीराम मंदिर में लगी भीषण आग, मूर्तियां जली

0
5

Khandwa Shree Ram temple fire
खंडवा. मध्यप्रदेश के खंडवा के एक मंदिर में आग लग गई। इस घटना में पूरा मंदिर जलकर खाक हो गया और राम दरबार की मूर्तिया भी जल गई। मंदिर को बचाने के लिए पूरे गांव वाले जुट गए लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग का विकराल रूप देखकर आसपास के मकानों को खाली करवा लिया गया। मौके पर चार फायर ब्रिगेड पहुंची, तब तक पूरा मंदिर जल चुका था।

भामगढ़ गांव के प्राचीन श्रीराम मंदिर में यह हादस हुआ है। मंदिर के पूजारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात मंदिर में आग लगी। आसपास के लोगां ने मुझे इस घटना की जानकारी दी। मैं मौके पर पहुंचा तो देखा कि मंदिर से आग की लपटें उठ रही है। मंदिर लकडिय़ों का बना हुआ था, जिससे आगे तेजी से फैली। मंदिर में राम दरबार की ऐतिहासिक मूर्तिैयां थी, जो सभी जल चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही पूरा गांव इकट्टा हो गया और आग बुझाने का प्रयास करने लगा।

घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। लोगों का कहना है कि गावं मंदिर से लगा हुआ है। यदि आगे और विकराल होती तो इन घरों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। इससे बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने पुलिस को बताया कि मंदिर के आसपास मुस्लिम आबादी है। मंदिर के पीछे कचरा और अतिक्रमण को लेकर आए दिन विवाद होते रहते थे। इस मामले की हर एक पहलू से जांच होनी चाहिए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here