बिहार: बिहार के मुंगेर में सनसनीखेज घटना सामने आई हैं जिसमें भाजपा नेता अरुण यादव ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।वही पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी बीजेपी नेता ने खुद भी सुसाइड कर लिया।बताया जा रहा है कि अरुण यादव की पत्नी प्रीति कुमारी मेयर पद की उम्मीदवार थीं।दोनो के बीच मे चुनाव प्रसार की बात को लेकर कहासुनी हुई थी।विवाद इतना बढ़ गया कि बात हत्या औऱ आत्महत्या तक जा पहुँची।
दरअसल मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।यहाँ भाजपा नेता अरुण यादव के घर से गोली चलने की आवाज़ आयी तो लोग पहुँचे।यहाँ बेडरूम की खिड़की से अंदर झांक कर देखा तो दोनो पति पत्नी के शव खून से लथपथ पड़े थे।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।मौके पर पहुँची पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल देसी कट्टा बरामद कर लिया है।वही आगे की जांच शुरू करदी है।