‘मुझे आप पर गर्व है पापा’, लोकायुक्त DG पद से हटाए जाने के बाद मकवाना की बेटी का ट्वीट

0
216

भोपाल: साफ-सुथरी छवि वाले आईपीएस अफसर का 6 महीने में ट्रांसफर किए जाने की चर्चा हर तरफ हो रही है। कैलाश मकवाना को लोकायुक्त डीजे पद से हटाए जाने के बाद उनकी बेटी श्रुति मकराना का सामने आया है श्रुति ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वाले शेर को ट्वीट कर पिता के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की है।

श्रुति ने ट्वीट कर लिखा कि, – ‘उसूलों पे जहां आंच आए टकराना जरूरी है, जो जिंदा हो तो फिर जिंदा नजर आना जरूरी है। मुझे पापा पर गर्व है।’

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार ने लोकायुक्त संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए 4 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए थे। इनमें से एक अफसर कैलाश मकवाना भी है, जो 6 महीने पहले ही लोकायुक्त डीजी बनाए गए थे। सरकार ने उन्हें पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं, मुख्यमंत्री के ओएसडी योगेश चौधरी को लोकायुक्त संगठन के कमान सौंप दी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here