IAS अधिकारियेां के तबादले, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान को हटाया

0
94

 

इंदौर. मध्यप्रदेश सरकार ने आइएएस अधिकारियों के प्रभार में बड़ा बदलाव किया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश के मुताबिक 10 आइएएस अधिकरियों को इधर से उधर किया गया है। चार साल से स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव मो. सुलेमान को मोहन सरकार ने हटा दिया है। उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही गृह विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे को भी हटाकर एसएन मिश्रा को गृह और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रमुख सचिव जनसंपर्क संदीप यादव को प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं जनसंपर्क आयुक्त डॉ सुदाम खाड़े को सचिव जनसंपर्क की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। केसी गुप्ता को उच्च शिक्षा से लोक निर्माण विभाग में भेजा गया है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here