ऑनलाइन ऐप से ले रखा था लोन, नहीं भर पाने पर पत्नी-बच्चों की हत्या कर लगा ली फांसी

0
183

इंदौर: आज लोन लेना बहुत आसान हो गया है। लोन लेने के लिए अब बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़ते है बल्कि घर बैठे ही ऑनलाइन ऐप के जरिए आसानी से लोन मिल जाता है लेकिन कई बार ये इतना घातक साबित होता है कि जान भी ले लेता है। ऑनलाइन ऐप से लिए लोन के कारण एक अप्रिवार ख़त्म हो गया। युवक ने अपने दोनों बच्चे और पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर ली। उसने सुसाइड नोट में अपना दर्द बताया है।

ये भी पढ़ें- Whatsapp पर आए लिंक पर क्लिक करते ही उड़े 21 लाख रुपये, रहें सावधान

अमित यादव सागर से इंदौर आकर तेलोकोम कंपनी में काम कर रहा था। मंगलवार को उसने पहले अपनी तीन साल की बेटी, डेढ़ साल के बेटे और पत्नी को जहर देकर उनकी जान ले ली, उनकी मौत की पुष्टि होते ही वह खुद भी मुंह पर कपड़ा बांधकर फंदे पर झूल गया। उसने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें लोन से परेशान होने की बात कही है।

सुसाइड नोट में लिखा-

‘मैं अमित यादव अपने पूरे होश में यह पत्र लिख रहा हूं। जीने की इच्छा मेरी भी है पर मेरे हालात अब ऐसे नहीं रहे। आदमी मैं बुरा नहीं हूं। इसमें किसी की कोई गलती नहीं है, मेरी ही है। मैंने कई ऑनलाइन ऐप से लोन ले रखा है। जैसे True Balance, Mobi Pocket, Money View, Smart Coin, Rufilo पर मैं लोन नहीं भर पा रहा हूं। इज्जत के डर से यह कदम उठा रहा हूं। कृपा कर पुलिस मेरे परिवार जैसे मां-बाप, सास-ससुर को परेशान न करें। मैं ही दोषी हूं।
एक विशेष बात मेरे परिवार को बता दें कि लोन पैन कार्ड का होता है। अगर पेन कार्ड धारक मर जाता है तो लोन का कोई अस्तित्व नहीं रहता। मेरा लोन किसी को भरने की जरूरत नहीं है। इसमें कुछ और लोगों के बारे में कहना चाहता हूं। मैं मेरे भाई और माता-पिता से बहुत प्यार करता हूं। आपस में घर वाले नहीं लड़े यह मेरी आखिरी इच्छा है। यह पत्र मेरे घरवालों को अवश्य पढ़ा देवें। मम्मी मैं जा रहा हूं…।
मेरे बैंक अकाउंट में करीब 850 रु. है। मैं अपनी इच्छा से इसे मेरे भाई और दोस्त जिसने कदम-कदम पर मेरा साथ दिया उसे ट्रांसफर कर रहा हूं। डिप्रेशन बहुत है और अब यह सहन नहीं होता। मुझे माता-पिता बहुत अच्छे मिले। सास-ससुर भी अच्छे मिले हैं, मैं ही खराब था। कृपया आपस में न लड़ें, इससे मेरी आत्मा को दुख होगा।
मैं वापस आऊंगा भाई…। तू बहुत बड़ा आदमी बने यही मेरी तमन्ना है। मेरी बॉडी को एक बार हंसकर जरूर देख लेना। जिंदगी की जंग हार गए हैं। प्लीज… इसे मेरे घर वालों को जरूर दिखाएं। अंत में लिखा- ‘मौत सिर्फ शरीर की होती है…।’

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here