‘व्यापार करना चाहते हो तो तुरंत पैसे ट्रांसफर करो’,व्यापारी को आया धमकी भरा कॉल

0
6

Threat on call

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर के एक व्यापारी को धमकी मिली है। कॉलर ने उन्हें कॉल कर कहा कि व्यापार करना चाहते हो तो उन्हें रूपए दे दो। यदि रूपए देने से मना किया तेा जान से मार दिए जाओगे। व्यापारी उनकी धमकियों से नहीं डरा और पुलिस में मामले की शिकायत की। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

व्यापारी दीपक खेमका शुक्रवार सुबह घरे से फैक्ट्री जा रहे थे। इस दौरान उनके पास अनजान नंबर से एक फोन आया। फोन उठाते ही कॉलर ने कहा कि यदि तुम व्यापार करना चाहते हो और सुरक्षित रहना चाहते हो तो जो नंबर दे रहा हूं उस पर तुरंत बात करो। व्याारी ने कॉलर द्वारा दिए गए नंबरों पर कॉल नहीं किया। कुछ देर बाद उसी नए नंबर से कॉल आया और कहने लगा कि सुरक्षित रहना चाहते है तो तुरंत पैसे ट्रांसफर कर दो।

हालांकि कॉल पर दीपक ने पैसे देने से साफ मना कर दिया। इस पर एक और अन्य नंबर से कॉल आया, जिसे उठाते ही कॉलर कहने लगा कि तुमने पैसे देने का मना कर अच्छा नहीं किया है। अब तुम देखो कि क्या होता है। व्यापारी ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नंबर ट्रेस कर मामले की जांच शुरू कर दी है। तीनों की कॉल डिटेल्स निकाली जा रही है, तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here