दमोह में होटल-शराब कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग के छापे

0
257

दमोह: दमोह में होटल और शराब कारोबारी के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। इनकम टैक्स विभाग ने होटल-शराब कारोबारी शंकर राय और कमल राय के ठिकानों पर कार्रवाई की है। विभाग ने गुरूवार सुबह एकसाथ कई ठिकानों पर छापे मारे। इनकम टैक्स विभाग की इस करवाई की स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

ये भी पढ़ें- नाबालिग मॉडल के साथ होटल में रेप, बदनामी के डर से दिया रुपयों का लालच

राय परिवार के होटल, शराब, बस ट्रांसपोर्ट के अलावा और भी कई कारोबार हैं। राय चौराहे पर रहने वाले कमल राय के घर टीम ने जब दबिश दी, तब सो रहे थे। राय के दरवाजा खोलते ही टीम अंदर दाखिल हुई। सभी को एक जगह आने को कहा। कुछ जलने की बू आई, तो अधिकारियों ने पूछा- कुछ कागज या नोट जलाए जा रहे है?

ये भी पढ़ें- महात्मा गांधी को ‘देशद्रोही’ कहने वाले कथावाचक ने मांगी माफ़ी, दर्ज हुई है FIR

जब टीम सेचिंग के लिए आगे बढ़ी तो परिवार के लोग बहस करने लगे। इस पर टीम ने स्थानीय पुलिस से सहयोग मांगा। उन्होंने 10 से 12 पुलिसकर्मी मौके पर बुलाए। साथ ही परिवार के लोगों से सहयोग करने की बात कही। सहयोग नहीं करने पर सख्ती बरतने की बात भी कह डाली।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here