भारतीय सेना के कमांडो का आरोप– पुलिसकर्मियों ने 40 मिनट तक निर्वस्त्र कर पीटा

0
9

जयपुर: राजस्थान के जयपुर में सेना के कमांडो को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया है। पीड़ित कमांडो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने साथ हुई पूरी घटना को विस्तार से बता रहा है। वीडियो में उसने पुलिस द्वारा बेरहमी से पीटने की बात बताई। साथ ही ‘पुलिस भारतीय सेना की बाप है’ जैसी बात भी बताई। घटना सामने आने के बाद सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

पीड़ित कमांडो ने बताया कि, ‘मैं अरविंद सिंह भारतीय सेना से हूं। रविवार रात मेरा दोस्त राजवीर शेखावत एक क्लब में पार्टी करने गया था। उसी दौरान पुलिस ने क्लब में छापा मार दिया और दोस्त राजवीर को पकड़कर थाने ले आई। उसके परिचित ने कॉल कर मुझे बताया तो मैं वहां पहुंचा। वहां मुझे SI बन्ना लाल चौधरी मिले। उन्होंने मुझसे राजवीर की गिरफ्तारी का कारण पूछा। जब मैंने बताया कि वह क्लब में पार्टी करने गया था तो SI अपशब्द कहने लगा। जब मैंने एक परिचित से मोबाइल पर बात करवाने की कोशिश की तो फोन भी काट दिया।’

‘SI ने इसके बाद 6–7 पुलिसकर्मियों को बुला लिया। पुलिस कर्मियों ने मेरे कपड़े उतारे और निर्वस्त्र कर मुझे रिमांड रूम में ले गए। वहां करीब 40 मिनट तक उन्होंने बेरहमी मेरी पिटाई की। इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना का भी अपमान किया और मुझसे वहां बैठे लोगों के सामने आपत्तिजनक शब्द बुलवाए गए। इसके बाद हवालात में डाल दिया गया और दूसरे दिन शाम करीब 5:30 बजे मुझे छोड़ गया।’

‘जब मैं वहां से निकला तो पुलिसकर्मियों ने मुझसे कहा कि हम भारतीय सेना के बाप है। तुमसे जो बने वह कर लेना कमांडो ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और कहा कि जो व्यवहार मेरे साथ हुआ है वह मैं ही जान सकता हूं। ऐसा किसी अन्य फौजी या आमजन के खिलाफ नहीं होना चाहिए। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर में सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिस कर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।’

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here