Bcom ग्रेजुएट ने दूध वाले से की शादी, शादी कर भागा

0
82

इंदौर: इंदौर में बीकॉम ग्रेजुएट युवती अपने घर दूध देने आने वाले युवक को दिल दे बैठी। ऑनलाइन पेमेंट करने पर युवक को युवती का नंबर मिल गया। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी और दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद युवक अचानक मुंबई चला गया और 6 महीने से लौटकर नहीं आया। अब युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- पति ने होटल में की गंदी हरकत, अश्लील वीडियो बनाकर मांग रहा एक करोड़ रुपये

पुलिस के मुताबिक़ नीतू जोशी ने पति हिमांशु जोशी के खिलाफ धोखाधड़ी की और प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। नीतू ने बताया कि हिमांशु उसके घर दूध देने आता था। एक बार उसने दूध का पेमेंट ऑनलाइन कर दिया। इससे हिमांशु को उसका मोबाइल नंबर मिल गया। इसके बाद हिमांशु उसके मोबाइल पर स्टेटस देखकर कमेंट करना शुरू कर दिए। दोनों में बातचीत होने लगी।

ये भी पढ़ें- पति ने होटल में की गंदी हरकत, अश्लील वीडियो बनाकर मांग रहा एक करोड़ रुपये

हिमांशु अक्सर उसकी तारीफ करता था। इसी बीच अगस्त 2021 में उसने शादी के लिए कहा। परिवार से भी बात करने के लिए कहा। नीतू और हिमांशु दोनों के परिवार शादी के लिए राजी नहीं हुए। इस पर दोनों ने 8 अगस्त 2021 को बिजासन मंदिर में शादी कर ली।

ये भी पढ़ें-  जूस में नशा मिलाकर मेकअप आर्टिस्ट से दुष्कर्म, न्यूड फोटो लेकर करने लगा ब्लैकमेल

शादी करने के बाद भी हिमांशु पत्नी नीतू को घर नहीं ले गया। उसने कहा कि कुछ समय में परिवार से बात कर सब सेटल कर लेगा। इस बीच वह बिना बताए मुंबई चला गया। नीतू परेशान होकर हिमांशु के एयरपोर्ट रोड स्थित घर पहुंची। यहां परिवार से जानकारी लगी कि वह तो बाहर है। नीतू इसके बाद लगातार उसे कॉल करती रही, लेकिन उसने जवाब नहीं दिया।

ये भी पढ़ें-  रिश्वत लेते पकड़ाई महिला डॉक्टर, डिलीवरी के लिए मांगे थे रुपये

दिसंबर में हिमांशु ने कॉल किया और बताया कि वह काम के सिलसिले में मुंबई में है। जल्द वापस आएगा। वह लगातार झूठ बोलता रहा। अब पीड़िता ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here