इंदौर में गिरफ्तार बांग्लादेशी मानव तस्कर, लड़कियों के साथ ड्रग्स भी करता था सप्लाई

0
529

इंदौर: बांग्लादेश से युवतियों को भारत लाकर उनसे देह व्यापार कराने वाले दलाल को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने दो युवतियों को भी पकड़ा है। आरोपी विजय कुमार दत्त ड्रग्स तस्करी में भी लिप्त निकला। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसके पास से ड्रग्स भी बरामद की है।

ये भी पढ़ें- फिर पकड़ाया सेक्स रैकेट, 5 युवक समेत 2 युवतियां पकड़ाई

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो बांग्लादेश ने युवतियों को इंदौर लाता था और यहां से अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करता था। दलालों और युवतियों के पास से 14 मोबाइल बरामद हुए है, जिसपर युवतियों के लिए डिमांड आती थी। ये दलाल सेक्स रैकेट के लिए बांग्लादेश से लाई गई युवतियों को कोड ब्व्र्द ‘गाड़ी’ कहकर बुलाते थे।

ये भी पढ़ें- इंदौर में बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, बांग्लादेश से लाई गई थी युवतियां

आरोपी विजय दत्त के पास से बांग्लादेश का बना हुआ पासपोर्ट भी जब्त किया गया है। विजय पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। 10 साल से मुंबई के नालासोपारा में रह रहा है। यहां वह होटल में काम करता था। 5 साल पहले उसे एक लड़की मिली, जिसने अपना नाम रूबी बताया। उसी के जरिए वह इस पेशे में आया।

ये भी पढ़ें- डेयरी की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, 60 साल के दो बुजुर्ग सहित 10 ग्राहक और तीन युवतियां गिरफ्तार

आरोपित विजय ने पुलिस को बताया कि बांग्लादेश में गरीबी है। दलालों के जरिए लड़कियों भारत भेजने के लिए तैयार करता और उन्हें घरों में नौकरी व पार्लर में काम का झांसा देकर भारत ले आता था। कुछ दिन नाला सुपारा में रखता और देह व्यापार में धकेल देता था। आरोपित ने यह भी बताया कि कईं लड़कियों से उसकी दोस्ती है। कईं के साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए थे।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here