DRI की बड़ी कार्रवाई, 1575 किलो गांजा पकड़ा,

0
48

इंदौर: इंदौर में डीआरआई (राजस्व सूचना निदेशालय) ने अवैध तरीके से परिवहन करके लाई जा रही 1575 किलोग्राम गांजे की खेप को पकड़ने की बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पकड़े गए गांजे की कीमत 3 करोड़ से अधिक बताई जा रही है। इस गांजे का परिवहन करने वाले 2 तस्करों को भी हिरासत में लिया गया है।

ये भी पढ़ें- रात के अंधेरे में घूम रही हसीनाओं से सावधान, लिफ्ट मांगकर लूटने वाली एक और युवती धराई

गौरतलब है कि बुधवार को डीआरआई की इंदौर जोनल इकाई को जानकारी मिली थी कि कवर कार्गो वाले ट्रक में भारी मात्रा में गांजे का परिवहन कर के लाया जा रहा है। इसके बाद डीआरआई की टीम ने संदिग्ध ट्रक की निगरानी की और इंदौर हाईवे के पास ट्रक को रोका तो पाया कि आंध्रप्रदेश के ट्रक में नमक के बोरो में छिपाकर रखा 1575 किलोग्राम गांजा लाया जा रहा था ।

ganja

ये भी पढ़ें- दमोह में होटल-शराब कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग के छापे

ट्रक चालक सहित दो आरोपियों ने गांजा तस्करी कर लाया जाना कबूला। दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वही बताया जा रहा है कि इस वर्ष में अब तक डीआरआई ने अब तक कुल 8300 किलो गांजा पकड़ा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here