पुलिस का शर्मनाक चेहरा, आरोपी की बेरहमी से पिटाई, उखाड़े नाखून, टीआई लाइन अटैच

0
51

इंदौर: मारपीट के आरोप में दो दिन से जेल में आरोपी से बेरहमी से पिटाई करने के मामले में आजाद नगर टीआइ मनीष डाबर को लाइन अटैच कर दिया है। आरोपित की पत्नी ज्योति ने मंगलवार को आला अधिकारियों को शिकायत की थी कि 9 मई को उसके पति रामराज को अक्कू नामक व्यक्ति को मारपीट के मामले में रात करीब 11 बजे गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार करने के बाद उसे इतना पीटा कि वह डर के कारण रात में ही हथकड़ी सहित भाग गया। वह शंकरबाग में कहीं बैठा था तो 50 पुलिस वालों ने उसे घेरा और पास में कपड़े धो रही महिलाओं से मारपीट की। पिटाई से उसके पैर से खून निकलने लगा। इसके बाद उसे बेहोशी की हालत में थाने ले आए। थाने के अंदर ले जाते समय रामराज से चलते नहीं बन रहा था, इसके बावजूद भी वे पैरों में डंडे मारकर जबरदस्ती चलाने की कोशिश कर रहे थे।

पत्नी ने मिलने की कोशिश की तो उसे भगा दिया और मिलने से मना कर दिया। पत्नी, मां और बहन तीनों दो दिन से थाने के बाहर बैठकर मिलने का इंतजार करते रहे। स्वजन ने कई बार मिन्नातें कीं, लेकिन मिलने नहीं दिया। सोमवार दोपहर करीब तीन बजे देखा तो पुलिस ने उसके नाखून उखाड़ लिए थे, नाखूनों में से खून निकल रहा था। आरोपित की बहन खुशबू ने टीआइ पर आरोप लगाया कि उन्होंने आरोपित को छोड़ने के एक लाख रुपये मांगे हैं। स्वजन ने पुलिस से कहा भी कि उसके पास रुपये नहीं हैं। भाई की पंचर की दुकान थी, लॉकडाउन में वह भी बंद हो गई है।

टीआइ मनीष डाबर ने बताया कि आरोपित पर अलग-अलग थानों में 22 अपराध दर्ज हैं। आरोपित ने फरियादी को सिर में चाकू मारे थे, जिसके चलते उस पर अपराध भी दर्ज किया है। चोट इसलिए लगी है क्योंकि आरोपित रात में हथकड़ी सहित भाग गया था। पुलिस ने पीछा किया इसलिए वह गड्ढे में गिर गया और चोट लग गई।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here