इंदौर: इंदौर में एक पिता ने अपनी बेटी के लिए फांसी लगाकर जान दे दी। दरअसल, पिता की प्रेमिका का भाई उसकी बेटी को भगाकर ले गया था और एक साल से अपने पास रखा हुआ था। प्रेमिका ने इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने दी। अब प्रेमिका ने भी उसे धमकी देना शुरू कर दिया है, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली।
ये भी पढ़ें- सिवनी में मॉब लिंचिंग में 2 आदिवासियों की मौत,बजरंग दल पर लगा हत्या का आरोप।
आजाद नगर का रहने वाला विष्णु चौहान पेंटिंग का काम करता था। मंगलवार शाम को उसने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। विष्णु के पास से पुलिस सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में उसने सवा लाख रुपए का कर्ज होने के साथ एक महिला मित्र और उसके रिश्तेदारों पर परेशान करने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें- रिश्वत लेते गिरफ्तार CMHO और लेखपाल, प्रशिक्षण बिल की राशी पास कराने के एवज में मांगी थी घूस
विष्णु ने लिखा
‘मैं विष्णु चौहान, सुसाइड कर रहा हूं। मेरी महिला मित्र रीना, जो बिचोली मर्दाना में रहती है उसने मुझे तीन साल तक इस्तेमाल किया। उसका भाई मेरी 13 साल की बेटी को भगाकर ले गया और पिछले 1 साल से वो उसे अपने साथ गांव में रखे हुए है। रीना ने मुझे प्यार के झांसे में रखकर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करने दी। अब उसे अपनी इज्जत याद आ गई। इस षड्यंत्र में रीना मालवी, उसका पति सुरेश मालवी, भाई दिनेश, राधे और करण, उसके मम्मी-पापा धर्मा बाई और आत्माराम हैं। इन्हें इनके किए की सजा मिलनी चाहिए। मुझे सुनील अंडा को ब्याज समेत सवा लाख रुपए देना है। मेरा मकान बेचकर उसे ये रुपए दे दिए जाएं। शासन से मेरा अनुरोध है कि मेरे पिताजी और पत्नी को कोई तकलीफ ना दें।’