प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी, खुलेआम लहराए हथियार

0
175
Podcast
Podcast
प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी, खुलेआम लहराए हथियार
/

इंदौर: इंदौर में सालों से खाली पड़े प्लॉट को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में कहा-सुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। हवाई फायर भी हुए और खुलेआम हथियार भी लहराए गए। सड़क से गुजर रहे लोगों में ये देखकर दहशत फ़ैल गई और जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। वहीं पत्थर फेंकने वालों, हवाई फायर कर चाकू और तलवार लहराने वालों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- मिलावटी मसाले बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा, 10 साल का माल जब्त

मामला अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के महावर नगर का है। यहां सत्यनारायण बिंदुरिया के घर के पास 1400 वर्ग फीट का प्लॉट खाली पड़ा है। इसके कुछ हिस्से में बिंदुरिया ने शेड लगा रखा था। इसी प्लॉट पर पास में रहने वाले निलेश गुप्ता ने अपना हक़ जताया। मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी बीच गुप्ता ने प्लॉट का सौदा कर दिया।

ये भी पढ़ें- सूटकेस में बंद मिला 7 साल का बच्चा, देखने वालों के उड़े होश

विवाद उस समय हुआ जब गुरूवार को कुछ युवक बिंदुरिया परिवार का कब्जा हटाने पहुंचे थे। इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई। इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई और खुलेआम हथियार भी लहराए गए। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। पुलिस ने दो महिलाओं सहित पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here